{"_id":"67860afc7bc719327b08d076","slug":"video-people-celebrated-lohri-by-performing-gidda-and-bhangra-in-shahjahanpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में ढोल की थाप पर गिद्दा और भांगड़ा करके मनाया लोहड़ी का पर्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में ढोल की थाप पर गिद्दा और भांगड़ा करके मनाया लोहड़ी का पर्व
शाहजहांपुर में लोहड़ी का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह आग जलाकर ढोल की थाप पर गिद्दा और भांगड़ा करते लोग मस्ती में डूबे नजर आए। महिलाओं की टोलियों ने खूब नृत्य किया। इसमें खास तौर से सुंदरिये मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा..., दुल्हा भट्टा वाला होए... जैसे गीतों की धूम रही। बाद में रेवड़ी, गजक और मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया। कृष्णानगर स्थित श्रीकृष्णा मंदिर में लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। इसमें मंदिर परिवार व आसपास के सभी भक्तजन शामिल रहे। शाम आठ बजे लोहड़ी जलाई गई। उसमें मक्का, रेवड़ी, मूंगफली डालकर पूजा की तथा पंजाबी गानों पर भांगड़ा और गिद्दा करते हुए थिरकते रहे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रेम नारंग, कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज, युवा अध्यक्ष संजीव सचदेव, पुजारी अखिलेश शास्त्री, विनोद सचदेव, प्रवेश सचदेव, जसवंत जयसिंह, ओम सचदेव, हर्षा बजाज, दर्शना सचदेव, वीना सचदेव, सुषमा सचदेव, संगीता गोगिया आदि मौजूद रहे। सभी ने परिक्रमा कर मंगल गीत गए। रामनगर कॉलोनी स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर पर भी सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाकर परिक्रमा करते हुए मूंगफली, रेबड़ी, मक्का आदि को अर्पित किया गया। इसको प्रसाद के रूप में वितरित भी किया गया। इस बीच लोगों ने अपने परिवार की सुख-शांति व समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर अशोक सचदेव प्रधान, लाजपत बत्रा, श्याम सुंदर कपूर, पं. रजनीश अवस्थी, रजनी सचदेवा, उषा, राजमाता, करुणा, कमल सचदेव आदि मौजूद रहे। इनके अलावा कृष्णानगर कॉलोनी निवासी मनमोहन बब्बर व दिव्या बब्बर के यहां बेटी का जन्म होने पर उसकी पहली लोहड़ी मनाई गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ ही परिचित भी जुटे। इस मौके पर विकास बब्बर, दिव्या, श्वेता, कौशल, अमित, हेमराज भोला, नैतिक, सुरेश गुप्ता, विमला गुप्ता आदि शामिल रहे। गुरुनानक पाठशाला में शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने लोहड़ी का पर्व मनाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।