{"_id":"697b53ae9e491cf481039c27","slug":"video-seminar-was-organized-at-the-mumukshu-ashram-premises-on-the-birth-anniversary-of-prof-rajendra-singh-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: मुमुक्षु आश्रम परिसर में प्रो.राजेंद्र सिंह की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: मुमुक्षु आश्रम परिसर में प्रो.राजेंद्र सिंह की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार
शाहजहांपुर में विधान परिषद के सदस्य डॉ.महेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्र को जानने व समझने का मार्ग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से होकर गुजरता है। संघ ने भारत को अनेक महान व्यक्तित्व दिए हैं। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह की शालीनता, सज्जनता व विद्वता अकल्पनीय, अवर्णनीय व अकथनीय थी। उनके जीवन का हर एक क्षण भारत माता को समर्पित था। वह मुमुक्षु आश्रम परिसर में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति सजगता, सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन की महती जरूरत है। उन्होंने नागरिकों से पंचप्रण का पालन करने का आह्वान किया। संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि रज्जू भैया ने अपने भौतिक संसाधनों को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक भाषाएं व बोलियां हैं। इसके बावजूद भारतीयता की भावना संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधती है। विश्व तभी बचेगा जब सनातन धर्म बचेगा। ददरौल के विधायक अरविंद सिंह, कटरा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, संघ के विभाग प्रचारक रवि प्रकाश ने विचार रखे। डॉ. आलोक कुमार सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम में सचिव डॉ. अवनीश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो.आरके आजाद, डॉ.जयशंकर ओझा, डॉ. प्रभात शुक्ला, कविता भटनागर, जिला शारीरिक प्रमुख मोहन, डॉ. शिशिर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।