{"_id":"67ac9a19d6c74d1f160ce880","slug":"video-sitapur-magha-paranaema-para-umaugdha-aasatha-ka-salb-sabha-4-bja-sa-ha-shanpr-ha-gaya-sanana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Sitapur: माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गया स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Sitapur: माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गया स्नान
नैमिषारण्य थाना क्षेत्र स्थित पुण्यभूमि नैमिषारण्यधाम में पावन माघी पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर तीर्थभूमि स्थित आदि गंगा गोमती के राजघाट ,देवदेवेश्वर घाट के साथ ही पौराणिक चक्रतीर्थ में प्रातः काल 4 बजे से ही से ही स्नान पूजन हेतु विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं का पावन दौर चलता रहा। इस बार प्रयागराज में कुम्भ के चलते कुम्भ से वापसी कर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु नैमिष तीर्थ पहुंच रहे हैं। जिससे इस बार माघी पूर्णिमा पर तीर्थ के घाटों पर काफी भीड़ रही।
श्रद्धालुओं ने गोमती नदी व चक्रतीर्थ में स्नान पूजन के बाद परम्परा के अनुसार गाय और तुलसी का विधिविधान सहित पूजन किया। इसके बाद भक्तों ने माँ ललिता के पावन श्री चरणों में शीश नवाने के साथ साथ व्यास गद्दी, हनुमान गढ़ी, कालीपीठ, सूत गद्दी , शौनक गद्दी ,देवदेवेश्वर धाम , भूतेश्वर नाथ,आदि देव स्थानों में दर्शन पूजन का यह पावन क्रम देर शाम तक निरंतर गतिमान रहा।
वहीं, भूसमेत बालाजी मंदिर में पाराश्रम विखंनसा भैयाजी के सानिध्य मे दक्षिण भारत से आये श्रद्धालुओं ने शश्री सत्य नारायण व्रत कथा सुनी भैयाजी ने बताया आज के दिन नैमिषारण्य तीर्थ में सत्य नारायण व्रत कथा सुनने से कई गुना फल प्राप्त होता है क्योंकि इसी पवित्र भूमि में बैठकर सूत जी ने 88 हजार ऋषियो को सर्वप्रथम कथा सुनाई थी। यह कथा पद्मपुराण के रेवा खंड से ली गई हैं।
एक माह से कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं ने आज ली विदाई
नैमिषारण्यतीर्थ की पावन भूमि में राज घाट, दशासुमेर घाट, देवदेवेश्वर घाट गोमती के किनारे पौष पुर्णिमा से कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं ने आज माघी पूर्णिमा पर गोमती नदी स्नान कर पुरोहितों को दान किया और पूजा भजन कर अपने घरों की और प्रस्थान किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।