{"_id":"678a269fc43c73949e04bf19","slug":"video-demand-purvanchal-state-officials-surrounded-bjp-national-president-said-youth-facing-unemployment","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काशी से उठी पूर्वांचल राज्य की मांग, पदाधिकारियों ने BJP को घेरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- बेरोजगारी झेल रहे युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काशी से उठी पूर्वांचल राज्य की मांग, पदाधिकारियों ने BJP को घेरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- बेरोजगारी झेल रहे युवा
राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. पीके तिवारी ने पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूर्वांचल श्रम क्षेत्र में लेबर जोन बनकर रह गया है। पिछली बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु छोटे राज्य के संदर्भ में विधानसभा में प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया। लेकिन पूर्वांचल के विरोधी भाजपा सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। डाॅ. तिवारी ने कहा जब तक पृथक पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं हो जाता है। तब राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी आंदोलन करती रहेगी। उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा मंडल प्रभारी आशा सिंह ने बताया कि यहां का मुख्य व्यवसाय खेती है। इसके अलावा न तो यहाँ काई कारखाना है न कोई रोजगार। यहां के नौजवान रोजी-रोटी की तलाश में कलकत्ता, मुम्बई, दिल्ली जैसे महानगरों में रोजी-रोटी की तलाश में जाता है। परंतु लॉकडाउन में जो पूर्वांचल के नौजवानों के साथ इन महानगरों में हुआ है। वह किसी छिपी हुई नहीं है। अगर यहां रोजगार होता तो हमारे नौजवान भाइयों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र गिरि ने बताया कि छोटे-छोटे आबादी वाले राज्य हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्य विकास की ओर अग्रसर है। वहीं, 28 सांसद व 147 विधायक होने के बावजूद पृथक पूर्वांचल राज्य न बनाये जाना पश्चिमी उप्र के नेताओं के साजिश का द्योतक है। इस दाैरान इंदू पांडेय, काशी नाथ यादव, संतोष, कुंवर सिंह, सुनीता देवी, धनंजय कुमार पटेल, मनोज कुमार जायसवाल, सोनी सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, रेखा पांडेय, विकास तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, बलदाऊ तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।