{"_id":"67e7f66a4c3ac9b573021c48","slug":"video-jai-shri-ram-in-mahadevs-city-procession-in-the-streets-of-kedarkhand-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महादेव की नगरी में राम का जयघोष, केदारखंड की गलियों में निकली शोभायात्रा, गूंजा जय श्री राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महादेव की नगरी में राम का जयघोष, केदारखंड की गलियों में निकली शोभायात्रा, गूंजा जय श्री राम
काशी केदार खंड की गालियां जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठी। चप्पा-चप्पा राममय हो गया। यह पवित्र वातावरण बना श्री राम तारक आंध्र आश्रम में रविवार से प्रारंभ श्री राम साम्राज्य पट्टाभिषेकम महोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बारह दिवसीय इस समारोह में श्री राम पट्टाभिषेक के साथ ही वाल्मीकि रामायण के 24 अध्यायों का परायण किया जाएगा। शोभायात्रा में श्री राम प्रभु के विग्रह के अलावा देश की विभिन्न नदियों व समुद्र से लाए गए पवित्र जल कलश भी शोभायमान थे।दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों से आए रामायणविद हाथों में वाल्मीकि रामायण की पोथी लेकर आगे-आगे चल रहे थे। स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्री रामधुन गाते बड़ी संख्या में शामिल थे।शोभायात्रा की अगुवाई यज्ञ के मुख्य आचार्य उलीमीरी शोमायाजुलु कर रहे थे। व्यवस्थाएं संभाली श्री राम तारक आंध्र आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वेमुरी सुंदर शास्त्री ने संयोजन किया। बता दें कि उतर भारत में जिस प्रकार श्री राम प्रभु का जन्मदिन मनाया जाता है उसी तरह दक्षिण भारत के श्रद्धालु इसे श्री राम विवाहोत्सव के रूप में मनाते हैं।बीते दो वर्षों से विवाह कल्याणक महोत्सव के साथ ही पट्टाभिषेक अनुष्ठान भी जोड़ दिया गया है। इन चार अनुष्ठानों के पूरा होने पर पांचवें वर्ष श्री राम महा साम्राज्य पट्टाभिषेकम महानुष्ठान काशी में आयोजित किया जाएगा। इस शोभायात्रा में श्री श्याम शास्त्री, बुद्धा शर्मा, अन्नदानम चिदम्बर शास्त्री, सी वी बी सुब्रह्मण्यम, पप्पू मूर्ति, पप्पू प्रसाद एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।