{"_id":"68dbd0884492ba92330b2bcf","slug":"video-una-himachal-deepak-soni-secured-second-place-at-the-national-level-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: हिमाचल के दीपक सोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर पाया दूसरा स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: हिमाचल के दीपक सोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर पाया दूसरा स्थान
हिमाचल प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं ने अपनी कला के दम पर प्रदेश का नाम एक बार फिर देशभर में रोशन किया है। ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित टीवी रियलिटी शो हुनर का मंच के गायकी फाइनल राउंड में देशभर से करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें हिमाचल प्रदेश के 9 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दो युवा कलाकार—पंचायत पंजोआ लड़ोली के दीपक सोनी और पंचायत बेहड़ जसवां के उज्ज्वल शर्मा—ने विशेष पहचान बनाई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने अपनी मधुर आवाज और उत्कृष्ट प्रस्तुति से निर्णायकों व दर्शकों का दिल जीतते हुए देशभर में द्वितीय स्थान (सेकेंड रनर-अप) हासिल किया। वहीं, उज्ज्वल शर्मा ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता से लौटने पर दोनों प्रतिभागियों का गांव में भव्य स्वागत और सम्मान हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता इंजीनियर राम पॉल, ग्राम पंचायत पंजोआ लड़ोली के प्रधान बलविंदर जी, सर्वहितकारी सभा के सचिव कुशल संदल जी, सर्वहितकारी युवा शक्ति क्लब पंजोआ लड़ोली के प्रधान अतुल धीमान, हर्ष शर्मा, बवली ठाकुर सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने दीपक व उज्ज्वल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फिल्म सिटी रोहतक में आयोजित हुनर के रंग नेशनल ग्रैंड फिनाले में देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने संगीत की विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी मंच पर दीपक सोनी की प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित कर अलग पहचान दिलाई। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और सतत अभ्यास को देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और सही मार्गदर्शन से ही बड़े मंचों पर कामयाबी हासिल की जा सकती है। दीपक की उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। गांववासियों, शिक्षकों और मित्रों ने कहा कि दीपक ने मेहनत और लगन से दिखा दिया कि अगर जुनून हो तो गांव का युवा भी राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना सकता है। उनकी इस सफलता ने युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।