Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna News
›
Pregnant woman dies in suspicious condition in Guna, family members make serious allegations against in-laws
{"_id":"66d517320e213192d1078aca","slug":"pregnant-woman-dies-in-suspicious-condition-in-guna-family-members-make-serious-allegations-against-in-laws-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2060773-2024-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: गुना में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: गुना में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 02 Sep 2024 07:41 AM IST
Link Copied
गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदमनखेड़ी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जिसमें मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और हत्या करने का संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला दो माह की गर्भवती थी।
जानकारी सामने आई है कि पदमखेड़ी निवासी मनीष यादव की पत्नी पूनम उर्फ गौरी यादव का शव शनिवार दोपहर करीब 3 बजे के लगभग उसके पति और कुछ रिश्तेदारों ने फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पूनम के शव को फंदे से नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर पदमनखेड़ी पहुंचे खतौरा निवासी पूनम के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का संदेह जताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि पूनम का विवाह 21 मई 2023 को मनीष के साथ हुआ था। पूनम दो माह की गर्भवती थी। उसे पिछले 6 महीनों से पूनम के ससुराल पक्ष में शामिल 8 लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था। हाल ही में पूनम के दोनों भाइयों के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की गई, जिसके बाद महिला और ज्यादा परेशान रहने लगी। इसी बीच 31 अगस्त को उसका शव संदिग्ध हालत में पाया गया।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पूनम के गले में फंदा होने के बावजूद उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे। मौके की परिस्थितियों को देखकर मायके पक्ष द्वारा पुलिस से हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की गई है। फिलहाल रविवार को गुना जिला अस्पताल में पूनम यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है,वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।