मध्यप्रदेश के राजगढ़ शहर की दरगाह परिसर में लगने वाले उर्स को शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ आगाज़ से अंजाम तक पहुंचाने के लिए राजगढ़ पुलिस असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नज़र रख रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती और उनकी टीम उर्स परिसर में लगी हुई अस्थाई चौकी में लगी स्क्रीन के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उर्स में कानून व शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए उर्स के हर मोड और चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नज़र रखी जा रही है, ताकि अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर उनकी पहचान की जा सके और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सम्पन्न की जा सके।
बता दें कि राजगढ़ शहर में हज़रत बाबा बदख्शानी की दरगाह परिसर में 10 मार्च से 25 मार्च तक लगने वाला उर्स एशिया के बड़े उर्स में शामिल हैं। इसमें सभी धर्म के लोग घूमने और मनोरंजन के साधनों का इस्तेमाल करने सहित दरगाह की जियारत करने के लिए आते हैं, जिसमें सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस की होती है और वे सभी अपना दायित्व निभाते हैं। ऐसे में बड़े एरिया में लगने वाले इस उर्स मेले में में पुलिसकर्मियों को लगातार लगाए रखना भी संभव नहीं है। ऐसे में पुलिस ने कमेटी प्रबंधन के साथ मिलकर उर्स के एरिया के भीड़भाड़ इलाके वाले पॉइंट्स को कवर्ड किया है और असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है, ताकि उर्स के इस आयोजन में अशांति न फैले और यह आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से आगाज से अंजाम तक पहुंचे।
उक्त मामले में राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती का कहना है कि हमारी टीम उर्स के इस बड़े आयोजन में 24 घंटे डटी हुई है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हम असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं। बीती रात हुए रंग का कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है, और अभी तक उर्स मेले में कोई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया है, हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इस आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से समापन तक ले जाएं।
Next Article
Followed