टीकमगढ़ जिले में गुरुवार सुबह महाकाल कंपनी की दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बस पलटकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। यह बस ग्वालियर से सागर जा रही थी, हादसे में बस में सवार 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। डायल 100 की मदद से सभी घायलों को नजदीकी बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल के पास हुई।
ये भी पढ़ें:
सीसीटीवी में चांटे मारती दिखी पत्नी, पति बोला- मुझे बचाओ... लात-घूसों से पीटती है, सुसाइड की देती है धमकी
बड़ागांव सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे में घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। सभी को टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
आज भी बदला रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम, आधे प्रदेश में आंधी-बारिश के साथ ओले का अनुमान
बस के घायल क्लीनर ने बताया कि दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान यह हादसा हुआ। अगर, बस को नहीं बचाते तो आमने-सामने टक्कर हो जाती। बड़ागांव थाना पुलिस ने बताया कि बस पलटने से 10 लोग घायल हो गए, जिनमें रामकली (32) पत्नी गोरेलाल अहिरवार, भूमानी बाई (22), लखन अहिरवार (24), गोकुल अहिरवार (20), मनोज अहिरवार (23), प्रेम बाई (27) पत्नी जीवन, शीला (40) पत्नी राजू अहिरवार, गणेशी अहिरवार (34), नंदकिशोर (30) और मोनू (40) पिता राकेश सोनी शामिल हैं। यह सभी घायल सागर, गढ़ाकोटा और घुवारा के रहने वाले हैं। वे ग्वालियर में मजदूरी करने के बाद अपने-अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:
नगर निगम का आठ हजार करोड़ का बजट पेश, सिंहस्थ को लेकर सड़कों पर फोकस, नया टैक्स नहीं, क्या-क्या होगा?
हादसे की सूचना पर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल बड़ागांव भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।