Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A unique example of Ganga Jamuni culture was seen in Vidisha, Muslim Sarpanch participated in Bhagwat Katha
{"_id":"6790f11ac8efc8a01b0858bc","slug":"a-unique-example-of-ganga-jamuni-culture-was-seen-in-vidisha-muslim-sarpanch-participated-in-bhagwat-katha-then-the-narrator-said-this-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2547925-2025-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: विदिशा में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, भागवत कथा में शामिल हुए मुस्लिम सरपंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: विदिशा में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, भागवत कथा में शामिल हुए मुस्लिम सरपंच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Wed, 22 Jan 2025 08:12 PM IST
गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से सामने आई है। यहां मुस्लिम सरपंच भैया मियां श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने कथा में पहुंचे। दरअसल विदिशा की लटेरी के ग्राम टोंकरा में ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय वाचक पंडित देवेन्द्र भार्गव के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। इस कथा को सुनने के लिए दूर दराज के भक्त कथा में शामिल हो रहे हैं। पंडित देवेन्द भार्गव की यह कथा 17 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी। कहा जाता है कि पंडित देवेन्द्र भार्गव मां दुर्गा सप्तशती के प्रख्यात कथा वाचक भी हैं।
बता दें लटेरी के ग्राम टोंकरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान टोंकरा सरपंच जिन्हें लोग भैया मियां के नाम से जानते हैं। वह भी कथा का श्रवण करने पहुंचे। इस दौरान भैया मियां ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा व्यास पंडित देवेन्द्र भार्गव का भगवा बस्त्र पहनाकर पुष्पमाला भेंट की और कथा व्यासजी का सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
पंडित देवेन्द्र भार्गव ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग हिन्दू और मुसलमान की लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं और कह रहे है तू हिन्दू, तू मुस्लिम तू फलाना, लेकिन देखिए आज देश के गांव से यह भैया राजा सरपंच है। यह मस्जिद में अज़ान पड़ते हैं। समाज से मुसलमान है, लेकिन भगवान को पुष्पमाला अर्पण कर रहे हैं। ऐसे भैया मियां का स्वागत करो।
गौरतलब है कि आज के समय में एक और जहां मंच पर आसीन कथावाचकों से अन्य समुदाय के लोगो के विरुद्ध अलग ही अल्फ़ाज़ सुनने को मिलते है,लेकिन विदिशा जिले में आयोजित इस भागवत कथा को करने आए कथावाचक भी प्रशंसा के पात्र है,जिन्होंने अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा किए गए उनके स्वागत को स्वीकार किया और मंच से ही उसकी तारीफ भी की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।