Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Jaipur: Madhu Kinnar was murdered in broad daylight, the main shooter was arrested, the murder was decided for
{"_id":"68de2a3f797b3531cc038cf2","slug":"jaipur-madhu-kinnar-was-murdered-in-broad-daylight-the-main-shooter-was-arrested-the-murder-was-decided-for-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur: दिनदहाड़े हुई थी मधु किन्नर की हत्या, मुख्य शूटर हुई गिरफ्तार, इस रकम पर तय हुआ था कत्ल!","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jaipur: दिनदहाड़े हुई थी मधु किन्नर की हत्या, मुख्य शूटर हुई गिरफ्तार, इस रकम पर तय हुआ था कत्ल!
जयपुर Published by: अक्षय अग्रवाल Updated Thu, 02 Oct 2025 01:01 PM IST
Link Copied
समाजसेवी मधु किन्नर हत्याकांड के ब्लाइंड मर्डर केस में कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात शूटर पवन कुमार गुर्जर को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि 10 सितंबर को मधु किन्नर नीमराना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में अपनी कार में बैठी थीं, तभी एक नकाबपोश बदमाश ने नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया था।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मुख्य शूटर पवन गुर्जर ने मधु किन्नर की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया कि पवन गुर्जर पर झज्जर सिटी थाना क्षेत्र में पहले से ही हत्या, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
एसपी बिश्नोई ने बताया कि इस हत्याकांड में पहले ही तीन आरोपियों नरेश उर्फ सोनिया, सीमा किन्नर और मोहम्मद जावेद उर्फ समीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश और मकसद पूरी तरह सामने आने की संभावना है।
गिरफ्तारी के लिए नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को दबोच लिया गया। इस पूरे अभियान में पुलिसकर्मी मोहनलाल, बलदेव और रामसिंह की भूमिका को सराहनीय बताया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।