वृंदावन के श्री रंगनाथ मंदिर में सोमवार को ठाकुर गोदारंगमन्नार सुगंधित पुष्पों से सजे आकर्षक बंगले में विराजित हुए। ठाकुरजी के नयनाभिराम छवि को निहारने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रबंधन ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराते हुए भक्तों को ठाकुरजी के दर्शन कराए गए। आषाढ़ कृष्णपक्ष की चतुर्थी पर ठाकुर गोदारंगमन्नार साल में केवल एक बार फूल बंगले में विराजकर होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। मान्यता है कि भीषण गर्मी में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से पुष्पों से सजे परिसर में विराजित किया जाता है। इस आस्था भाव से कुंद, रायबेल, गुलाब, मोगरा, ऑर्किड आदि विविध प्रकार के देशी-विदेशी फूलों से गरुण स्तंभ के समक्ष करीब 30 फीट ऊंचा बंगला सजाया। इसमें अनेक प्रकार की आकृतियां फूलों से उकेरी गईं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं।
Followed