लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Agra में Coronavirus संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। इसके चलते दो दिन के Mini Lockdown में सख्ती बढ़ेगी। बिना Mask के घूमने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। Rules तोड़ने पर RS 500 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके अलावा बाजारों में वीडियोग्राफी की जाएगी। इसे लेकर DM Prabhu N Singh ने सख्त निर्देश दिए हैं।