{"_id":"697dcac3d1a58fa361039341","slug":"video-amatha-ma-nama-jaugdhana-sashathhana-oura-valpana-ka-le-bhara-gae-farama-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में नाम जोड़ने... संशोधन और विलोपन के लिए भरे गए फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में नाम जोड़ने... संशोधन और विलोपन के लिए भरे गए फॉर्म
यूपी के अमेठी में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत शनिवार को जिले के 1,489 बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने आयोजित विशेष शिविर में मतदाताओं की समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान अभियान के तहत तैयार की गई ड्राफ्ट सूची पढ़ी गई। साथ ही मतदाता का नाम जोड़ने, संशोधन, विलोपन के लिए आवेदन लिए गए।
एसआईआर पहले मतदाता सूची में 14,36,528 मतदाता थे। अब सूची 11,69,287 मतदाता बचे हैं, इसमें चारों विधानसभा क्षेत्रों में नो मैपिंग के कुल 1,08,493 मतदाताओं को नोटिस जारी की गई है। ब्लॉक व तहसील सभागारों में नामित एआरओ की ओर से सुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं। उसका क्षेत्र में जाकर भौतिक सत्यापन और सूची में दर्ज व्यक्ति वास्तव में मृतक, स्थानांतरित या अनुपस्थित हैं अथवा नहीं। कोई मतदाता जीवित है और उसी पते पर रह रहा है, लेकिन उसका नाम एएसडी सूची में आ गया है, तो उसके लिए दावा आपत्ति छह फरवरी तक दे सकते हैं।
गौरीगंज स्थित जीजीआईसी में बूथ संख्या 344 से 348 तक है। यहां पर बीएलओ अनिल कुमारी, पुष्पा देवी, ममता त्रिपाठी, रजनी गुप्ता मौजूद मिलीं। कटरा लालगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय गौरीगंज द्वितीय में छह बूथ हैं। यहां पर अलग-अलग बूथों के मतदाता अपना नाम जोड़वाने के लिए खड़े दिखाई पड़े।
बीएलओ कामता प्रसाद, ऊषा पांडेय, कमलेश कुमारी, निर्मला जायसवाल ने बताया कि मतदाता सूची पढ़ने के साथ ही नए मतदाताओं को सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। इसके अलावा फॉर्म सात व आठ भरकर संशोधन व विलोपन का कार्य किया गया। बताया कि बहुओं के अभिलेख जुटाने में दिक्कत आ रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।