{"_id":"695b936aab68e9d76e0a0f8b","slug":"video-thada-ma-bgaugdha-raha-bcaca-ka-sahata-amatha-ma-dakatara-bl-savathhana-raha-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"ठंड में बिगड़ रही बच्चों की सेहत, अमेठी में डॉक्टर बोले- सावधान रहें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठंड में बिगड़ रही बच्चों की सेहत, अमेठी में डॉक्टर बोले- सावधान रहें
अमेठी में जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ दिखी। सुबह से ही परचा काउंटर, पैथोलॉजी, दवा वितरण कक्ष और ओपीडी के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। ठंड की वजह से बच्चों की सेहत ज्यादा गिड़ रही है। बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी संग निमोनिया लक्षण से पीड़ित बच्चे पहुंचे। डॉक्टर दवा देने संग अभिभावकों को मौसम के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
बालरोग विशेषज्ञ की ओपीडी में उपचार कराने पहुंचे करीब 90 बच्चों में 25 से 30 बच्चे इन्हीं बीमारियों से ग्रसित मिले। इनमें नवजात शिशु से लेकर दस वर्ष तक की आयु के बच्चे अधिक संख्या में रहे। बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में उपचार कराने आई सुमन ने बताया कि पांच वर्षीय बेटे अंश को कई दिनों से सर्दी, बुखार खांसी की शिकायत थी। बाहर दवा लेने के बावजूद आराम नहीं मिला, तो यहां पर चिकित्सक को दिखाया है।
चिकित्सक ने जांच के बाद दवा देने के साथ ही मौसम के प्रति सावधानी अपनाने की सलाह दी। वहीं रेखा देवी ने बताया कि सात माह के बेटे दिनेश को सर्दी के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जांच के बाद चिकित्सक ने दवा दी और विशेष देखभाल करने की सलाह दी है। साथ ही स्वयं को भी बचाव करने को कहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जईक उज जमा ने बताया कि मौजूदा समय में बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसे लक्षणों वाले मामले बढ़े हैं। ठंड के चलते बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। इससे वे जल्दी बीमार पड़ते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को ठंड से बचाएं, पोषक आहार दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। लक्षण दिखते ही घरेलू उपायों पर निर्भर न रहते हुए तुरंत चिकित्सक की सलाह लें, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।