{"_id":"67a7089d5393932f910cc8e6","slug":"video-yapa-ma-bhashhanae-vasafata-falma-satail-ma-uugdha-makana-ka-thavara-oura-khaugdhakaya-na-lga-ghayal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यूपी में भीषण विस्फोट, फिल्मी स्टाइल में उड़ी मकान की दीवारें और खिड़कियां, नौ लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यूपी में भीषण विस्फोट, फिल्मी स्टाइल में उड़ी मकान की दीवारें और खिड़कियां, नौ लोग घायल
खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया। पलभर में घर के परखच्चे उड़ गए। परिवार के नौ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यूपी के बलरामपुर में शनिवार को गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना तेज था, कि मकान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में परिवार के नौ लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे खाना बनाते समय हुआ। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के खगईजोत के भरिया गांव की है।
विस्फोट के बाद गांव में आसपास के मकान हिल गए। इससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसा गांव निवासी नरेंद्र के घर पर हुआ। हादसे में कमलेश, नरेंद्र की पत्नी तारा देवी, रुचि पुत्री नरेंद्र कुमार, शशि पुत्र नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, कमलेश की तीन बेटियां पिंकी, मानसी, संध्या घायल हैं। वहीं पड़ोस के अरुण की पत्नी नीना भी तारा देवी से मिलने आईं थीं, वह भी घायल हैं।
प्रधान आशीष सिंह ने बताया कि घायलों में तारा देवी व पिंकी की हालत गंभीर हैं। सभी घायलों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।