Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bijnor News
›
VIDEO : Wholesale vegetable sellers in Bijnor's Nagina made serious allegations against the Mandi Secretary
{"_id":"678f97d94226968948036248","slug":"video-wholesale-vegetable-sellers-in-bijnors-nagina-made-serious-allegations-against-the-mandi-secretary","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बिजनाैर के नगीना में सब्जी के थोक विक्रेताओं ने मंडी सचिव पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बिजनाैर के नगीना में सब्जी के थोक विक्रेताओं ने मंडी सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
डिंपल सिरोही
Updated Tue, 21 Jan 2025 06:19 PM IST
बिजनोर के नगीना में सब्जी के थोक विक्रेताओं ने मंडी सचिव पर उनका सामान सड़क पर फिंकवा देने व उस पर गाड़ी चलवा देने का आरोप लगाया है। व्यापारियों की शिकायत पर देर रात्रि मंडी समिति परिसर पहुंचे विधायक मनोज पारस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में मंडी सचिव पर नशे में धुत होकर उनके खुद के साथ,व्यापारियों व कुछ मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लग रहे हैं।
सोमवार की रात्रि करीब दस बजे मंडी समिति परिसर में स्थित सब्जी आढ़त के बड़े व्यापारियों को सूचना मिली कि उनके फड़ पर रखी सब्जियों को मंडी सचिव अपने कर्मचारियों से सड़क पर फिंकवा रहे हैं। आरोप है की सब्जी विक्रेताओं की शिकायत पर जब विधायक मनोज पारस ने मंडी सचिव से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने विधायक को भी पहचानने से इनकार कर दिया। इस बात से आग बबूला हुए विधायक अपने समर्थकों के साथ रात्रि करीब 11:00 बजे मंडी समिति में सचिव कार्यालय पहुंच गए। विधायक का आरोप है कि नशे में धुत मंडी सचिव ने वहां भी उनसे सही से बात नहीं की तथा उनके व मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता भी की। सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल वीडियो में विधायक और व्यापारी इस तरह का आरोप मंडी सचिव पर लगा रहे है। इस संबंध में एसडीएम मांगेराम चौहान ने मामला संज्ञान में न होने का बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
उधर मंडी सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि कुछ व्यापारियों द्वारा मंडी में सड़क पर सामान रखते हुए अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको चेकिंग के द्वारा उनके द्वारा हटवाया गया है। उनका कहना है कि उन्होंने किसी के साथ अभद्रता नहीं की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।