{"_id":"692848ccc3494166a409462c","slug":"video-children-strongly-expressed-views-for-and-against-in-youth-parliament-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"युवा संसद में बच्चों ने पक्ष और विपक्ष में दमदारी से रखी अपनी बात, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवा संसद में बच्चों ने पक्ष और विपक्ष में दमदारी से रखी अपनी बात, VIDEO
केंद्रीय विद्यालय के वाराणसी संभाग की ओर से राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता नगर के मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में हुई। इसमें पांच केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने संसद में पक्ष और विपक्ष की भूमिका में प्रखर वाद विवाद किया। बच्चों ने सरकार की नीतियों, योजनाओं, और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा में सुधार, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, महिला सुरक्षा और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर विचार रखे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भदोही के भाजपा सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद और विशिष्ट अतिथि मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों के संसद सत्र की शुरूआत हुई। इसमें विपक्ष की भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों ने सत्ता पक्ष से बड़ी प्रखरता से सवाल पूछे और समाधान की मांग की। सत्ता पक्ष ने अपने तर्क और योजनाएं प्रस्तुत कीं। इस प्रकार यह प्रतियोगिता न केवल एक शैक्षिक गतिविधि रही, बल्कि इसने विद्यार्थियों को वास्तविक संसदीय प्रक्रिया का अनुभव भी कराया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने संविधान आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद बिंद ने कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण पहल है। कहा कि नई पीढ़ी जितनी संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ेगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत और जीवंत बनेगा। युवा संसद के माध्यम से विद्यार्थी अपने विचारों को खुलकर रखते हैं और जनता की समस्याओं को मंच तक पहुंचाते हैं, जो एक सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त आयुक्त (कार्मिक)सोमित श्रीवास्तव, अपर सचिव शरद द्विवेदी, आशु लिपिक संसदीय कार्य मंत्रालय हेमंत, केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के उपायुक्त डॉ. अजय कुमार मिश्र, सहायक आयुक्त दिनेश चंद मीना, विजय कुमार सोलंकी, पूर्व प्राचार्य कौशल कुमार भारती आदि ने निभाई। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य क्षमा सिंह, विनीता सिंह, मनीष कुमार त्रिपाठी, मनीष पांडेय, संगीत शिक्षिका शिल्पा सक्सेना, रविशंकर गौड़, नगीना राम, चंद्र भूषण प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, सूर्यकांत राय, संजय कुमार सिंह, अमिताभ मिश्र, सोमनाथ ओझा, अरविंद कुमार, अनन्या, अनुराग, श्यामबिहारी आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।