{"_id":"69402a55621eae13f80dfade","slug":"video-farrukhabad-cash-collection-company-employee-shot-and-robbed-of-rs-750-lakh-in-broad-daylight-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"फर्रुखाबाद: कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी को दिनदहाड़े गोली मारकर 7.50 लाख लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्रुखाबाद: कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी को दिनदहाड़े गोली मारकर 7.50 लाख लूटे
शहर की गुंजन विहार काॅलोनी में कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी को बाइक सवार लुटेरों ने सोमवार दोपहर गोली मारकर 7.50 लाख रुपये लूट लिए। करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से बाइक सवार लुटेरों के फुटेज कब्जे में लिए हैं।
कादरीगेट थाने की आईटीआई पुलिस चौकी व फतेहगढ़ कोतवाली की सेंट्रल जेल चौकी के बीच यह वारदात हुई। कादरीगेट थाना क्षेत्र की गुंजन विहार काॅलोनी में अमेजॉन का कोरियर ऑफिस है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा रेडियंट कंपनी का कैश कलेक्शन कर्मचारी है। राजेश कोरियर ऑफिस से दोपहर करीब 2.40 बजे 1,32,720 रुपये लेकर निकला। उसके पास अन्य केंद्र से मिले करीब छह लाख रुपये भी बैग में रखे थे। करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही सातनपुर मंडी के मुख्य मार्ग से आए बाइक सवार लुटेरों ने गुंजन विहार काॅलोनी की गली में राजेश को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान 7.50 लाख रुपये रखा बैग छीनने के लिए छीनाझपटी हुई। इस दौरान एक लुटेरे ने लात मारकर राजेश को बाइक से गिराया तो दूसरे ने गोली मार दी। जांघ में गोली लगने से राजेश घायल हो गया। इस बीच लुटेरे रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए।
इस दौरान लुटेरों का एक मोबाइल भी मौके पर गिर गया। घायल राजेश ने काॅलोनी स्थित कोरियर ऑफिस के मैनेजर आलोक यादव को घटना की जानकारी दी। आलोक यादव ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने तक करीब आधा घंटे तक घायल राजेश घटनास्थल पर तड़पता रहा। पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। आईटीआई चौकी प्रभारी ने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इसमें लुटेरे कैद हो गए हैं। फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पड़े कागज और रिवाल्वर के कारतूस का खोखा आदि साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से मिला लुटेरे का मोबाइल कब्जे में लिया है। लोहिया अस्पताल में सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा व कादरीगेट थाना पुलिस पहुंची। यहां कंपनी के मैनेजर विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि वह लोग रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।