{"_id":"68f5fad5e7aa5ee075014b51","slug":"video-unruly-elements-damaged-statue-of-deh-baba-villagers-blocked-road-2025-10-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"अराजक तत्वों ने डीह बाबा की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने लगाया जाम; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अराजक तत्वों ने डीह बाबा की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने लगाया जाम; VIDEO
इंदारा के सरायलखंसी थाना क्षेत्र अलीनगर गांव में सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा की गांव में बाहर बने डीह बाबा मुर्ती अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बलिया राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची कई थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों द्वारा गांव के बाहर बने प्रसिद्ध काली माता मंदिर परिसर में बने डीह बाबा को किसी अराजक तत्वों ने कटर मशीन के माध्यम से काट कर क्षति ग्रस्त कर दिया है। जब ग्रामीणों को सूचना मिली तो मौके पर जाकर ग्रामीणों ने देखा तो मुर्ती को काटकर वही लेटा दिया गया था। जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बलिया राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर कई थाने की प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया।इस बाबत थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, इस मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।