मुरादाबाद के अमन शुक्ला की हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुटी हैं। बुधवार को दिन भर पुलिस ने शांति नगर, ढक्का, पैपटपुरा और आस पड़ोस के मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। जिससे पुलिस को पता चला कि अमन मंगलवार की रात अपने तीन साथियों के साथ था। बुधवार सुबह अमन की लाश मिली लेकिन तीनों साथी अपने-अपने मोबाइल बंद कर गायब हो गए। जिससे इस हत्याकांड में इन साथियों की ओर शक गहरा गया है।
मझोला के पैपटपुरा निवासी अमन शुक्ला भी अपने पिता संजीव शुक्ला और भाई केशव शुक्ला की तरह फर्म में नौकरी करता था। पिता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह पहले चक्की पर गेहूं रखने गया था। कुछ देर बाद वह वापस आ गया। उसने आटा रख दिया और पानी पीने लगा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई।
कॉल रिसीव करते ही वह घर से बाहर निकल गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। बुधवार सुबह उसकी लाश शांति नगर में पड़ी मिली। इसके बाद मझोला थाने और एसओजी ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि अमन अपने तीन अन्य साथियों के साथ मंडी समिति में देखा गया था। इसके बाद ही वह गायब हुआ है। पुलिस के अनुसार अमन के तीनों साथी भी मझोला क्षेत्र में ही रहते हैं और फर्म में काम करते हैं। अमन का शव मिलने के
तीनों के मोबाइल भी बंद हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले रखा है। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों की तलाश की जा रही है। इनसे पूछताछ के बाद ही पता चला कि इस हत्याकांड को किसने और क्यों अंजाम दिया है।
अमन के पिता संजीव शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा तीन दिन पहले अपने एक दोस्त के भतीजे के मुंडन में हरिद्वार गया था। हरिद्वार में यह लोग एक दिन रुके थे। इसके बाद वापस आ गए। परिवार के लोगों ने पूछताछ की तो अमन ने इसकी जानकारी दी थी।
मंगलवार रात से अमन के मोबाइल पर कॉल जा रही है। बुधवार सुबह और दोपहर में भी उसके मोबाइल पर कॉल जा रही थी। पुलिस सर्विलांस की मदद से मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल के आस पास ही आ रही है। पुलिस टीम मोबाइल ढूंढने का प्रयास का रही है।
मुरादाबाद में ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन (एआईयूटीयू) के जिला सचिव संजीव शुक्ला के बेटे अमन शुक्ला (20) की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमन मंगलवार की शाम से लापता था। बुधवार सुबह उसका शव मझोला क्षेत्र में ढक्का रोड पर शांति नगर में एमडीए की आवासीय कॉलोनी के पास प्लॉट में पड़ा मिला। मौके पर युवक का फोन नहीं मिला, लेकिन उस पर लगातार कॉल जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से शाहजहांपुर के जलालनगर निवासी संजीव शुक्ला मझोला के पैपटपुरा में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में बेटा केशव, अमन और एक बेटी व पत्नी मीना हैं। संजीव शुक्ला मझोला क्षेत्र में ही फर्म में नौकरी करते हैं