{"_id":"695678a5edacbd33fb086878","slug":"video-video-thhama-thhaugdhaka-saga-nae-sal-ka-aagaja-shahara-ka-paraka-raha-galjara-oura-yavao-na-kata-kaka-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: धूम-धड़ाके संग नए साल का आगाज, शहर के पार्क रहे गुलजार और युवाओं ने काटा केक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: धूम-धड़ाके संग नए साल का आगाज, शहर के पार्क रहे गुलजार और युवाओं ने काटा केक
रायबरेली जिले में बृहस्पतिवार को हर तरफ नए साल का उल्लास दिखा। लोगों ने दिल खोलकर 2026 का स्वागत किया। सभी ने अपने अंदाज में नया साल मनाया। एक-दूसरे को फूल या अन्य तोहफे भेंटकर नए साल की बधाई दी। कुछ लोगों ने केक काटकर नए साल का जश्न मनाया। नए साल पर शहर के पार्क गुलजार रहे। होटल और रेस्टोरेंट में भी लोगों की भीड़ नजर आई। फूलों की दुकानों पर भी खरीदार उमड़े। बुधवार रात से ही हर तरफ हैपी न्यू ईयर की गूंज सुनाई पड़ने लगी। बच्चे से लेकर बड़े तक एक-दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे। कहीं केक काटकर तो कहीं गीत गाकर साल का स्वागत किया गया। फिल्मी गीतों की धुनों पर बच्चे ही नहीं, बड़े भी थिरक उठे।
बृहस्पतिवार सुबह से ही नए साल का उल्लास देखने को मिला। सुबह लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजा की। चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर, डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित पहलवान वीर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और माथा टेका। साथ ही सभी के कल्याण की कामना की। सुपर मार्केट, कैपरगंज, जिला अस्पताल चौराहा पर तोहफे खरीदते दिखे। फूलों और गिफ्ट और डायरियों की दुकानों पर भीड़़ रही। इंदिरा गांधी पार्क में नए साल पर बड़ी तादाद में लोगों ने पहुंचकर मौजमस्ती की। जिला उद्यान कार्यालय स्थित गुरुगोविंद सिंह पार्क में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़़ रही। यहां पर लोगों ने केक काटकर नए साल का जश्न मनाया। इसके अलावा शहीद स्मारक में भी लोग पहुंचे।
नए साल के मौके पर डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने खालीसहाट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना किया। वंदन योजना के तहत नगर पालिका परिषद की ओर से हनुमान मंदिर में अवस्थापना सुविधा के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया गया है। हनुमान मंदिर करीब 200 साल पुराना है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन सिद्वार्थ, एएसपी संजीव कुमार सिन्हा, सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार, ईओ स्वर्ण सिंह, मौजूद रहे। उधर, डीएम-एसपी ने आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को नए साल की शुभकामानाएं दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।