{"_id":"6838171801d7307ea60c5767","slug":"video-helpdesks-set-up-at-police-station-level-for-students-in-shahjahanpur-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं के लिए थानास्तर पर बने हेल्पडेस्क, जनराज्य फ्रंट इंडिया ने उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं के लिए थानास्तर पर बने हेल्पडेस्क, जनराज्य फ्रंट इंडिया ने उठाई मांग
शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी राजेश द्विवेदी को ज्ञापन देकर अपराध और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को उठाया। एसपी ने सभी मांगों पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फ्रंट के पदाधिकारी बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पांडेय अंशू ने एसपी राजेश द्विवेदी को बताया कि कुछ समय से शाहजहांपुर में आपराधिक वारदात बढ़ी हैं। इन पर रोक लगाने की आवश्यकता है। जाम की समस्या से आम जनता बहुत परेशान है। व्यवस्था को सुगम और जाम रहित करने की जरूरत है। इसके अलावा आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अग्निशमन विभाग को घटनाओं से निपटने के लिए समुचित प्रबंध करने चाहिए। कोचिंग सेंटरों के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की गश्त बढ़ाने की जरूरत है। रात में तेज रफ्तार से लोग बाइक चलाते हैं। इनसे लोगों को खतरा रहता है। प्रेशर हॉर्न, हूटर लगी गाड़ियों और तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा जबरदस्ती चालान किए जाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। मोटर व्हीकल एक्ट का अनुपालन करते हुए ही चालान किए जाएं। थानों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पंजीकरण, पासपोर्ट संबंधी व नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज बनवाने पड़ते हैं। इसके लिए हर थाने में सप्ताह में हेल्पलाइन डेस्क बनवाई जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।