{"_id":"67d57ed0d75e6bf0d90c5af2","slug":"video-temple-committee-and-traders-again-face-to-face-over-shop-dispute-in-shamli-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शामली में दुकान के विवाद को लेकर मंदिर कमेटी व व्यापारी फिर आमने-सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शामली में दुकान के विवाद को लेकर मंदिर कमेटी व व्यापारी फिर आमने-सामने
डिंपल सिरोही
Updated Sat, 15 Mar 2025 06:51 PM IST
शामली शहर के गांधी चौक बाजार में दुकानों पर मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद में व्यापारियों ने न्यायालय से स्टे ऑर्डर होने के बाद भी मंदिर कमेटी के लोगों पर दुकान खाली करने की धमकी देने का आरोप लगाया। कुटी वाला मंदिर में व्यापारियों ने बैठक कर इस मामले पर रोष व्यक्त किया और कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की।
उधर, साधु संतों ने सुबह मंदिर में पहुंचकर बैठक की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को कोई धमकी नहीं दी जा रही है। अपनी मर्जी से पांच दुकानदारों ने एग्रीमेंट करा लिया है। जब तक वे किराया देंगे तब तक उनसे दुकान खाली नहीं कराई जाएगी।
गांधी चौक स्थित मंदिर की नौ दुकानों पर मालिकाना हक को लेकर मंदिर कमेटी और और व्यापारियों के बीच विवाद चल रहा है। शनिवार को मंदिर के सेवक बाबा करणनाथ व अन्य साधु संत मंदिर में पहुंचे। उन्होंने वहां लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दुकानें मंदिर की संपत्ति है। दुकानों में जो वर्तमान में किरायेदार है, वह नया एग्रीमेंट कराएं और अपना कारोबार करते रहें। बाबा करणनाथ ने कहा कि पांच व्यापारियों ने दुकानों का मंदिर कमेटी के साथ एग्रीमेंट करा लिया है।
उधर, अन्य दुकानदारों ने न्यायालय से स्टे ऑर्डर होना बताते हुए साधु संतों और उनके साथ आए लोगों पर दुकानें खाली करने की धमकी देने व अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर शाम को कुटी वाला मंदिर में व्यापारियों की बैठक हुई। व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन से शिकायत कर सुरक्षा की मांग किए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो भी निर्णय होगा, वह उन्हें स्वीकार होगा, लेकिन तब तक उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। बैठक में भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी, व्यापारी नेता घनश्यामदास गर्ग, अंकित गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, सचिन वर्मा, अशोक कुमार, ब्रजमोहन, रोबिन संगल, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। इसके बाद व्यापारी कोतवाली पहुंचे और संजीव बंसल की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
--------
पांच दिन पहले भी हुआ था हंगामा
गांधी चौक में पांच दिन पहले मंगलवार को साधु संतों और व्यापारियों के बीच दुकानों के मालिकाना हक को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान हंगामा हुआ था। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाकर शांत किया था। इसके बाद मंदिर के सेवक बाबा करणनाथ की तहरीर पर भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी समेत दस लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
------
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।