{"_id":"6856a7881c70b9384404e2df","slug":"video-congress-protested-in-sonbhadra-water-drainage-problem-exposed-in-first-rain-memorandum-submitted-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पहली बारिश में ही खुली जलनिकासी की पोल, ज्ञापन सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पहली बारिश में ही खुली जलनिकासी की पोल, ज्ञापन सौंपा
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर की समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। पीसीसी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे 'आशु' ने कहा कि शुरुआती बारिश में ही नगर के धर्मशाला रोड, बढ़ौली चौराहा रोड, आंबेडकरनगर, ब्रह्मनगर सहित कई जगहों पर पानी सड़क पर जमा हो रहा है। नालियों का पानी सड़क पर आने से लोगों को उसमें से चलना मुश्किल हो गया है। दूसरी ओर नगर में बन रही नाली केवल जेसीबी से खोदते हुए नीचे की तलहटी को सही रूप से दिशा न देते हुए बनाई जा रही है। नालियां कहीं सड़क से ऊपर तो कहीं सड़क के लेबल से भी नीचे हैं। आने वाले समय में इससे पानी की निकासी को लेकर दिक्कत बढ़ेगी। युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि नगर में अधूरी नालियों से लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता, श्रीकांत मिश्रा, सुजीत मिश्रा, प्रमोद प्रजापति, अनिल बियार, सौम्य सोनकर, अजीत खरवार, राम प्रजापति, मिथिलेश खरवार, धीरज केशरी, आशीष मोदनवाल, अनिल यादव, निगम बियार, रोहित भारती रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।