चीता प्रोजेक्ट चंबल की आबो-हवा के अनुकूल है। यहां पर चीतों के परिवार ने 80 प्रतिशत ग्रोथ की है, जो दुनिया के किसी देश मे नहीं है। पर्यटन की दृष्टि से चंबल अंचल बड़ा केंद्र बने इसलिए औद्योगिक व पर्यटन दोनों क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। मुरैना-श्योपुर में आवागमन की सुविधा के लिए नई सड़क तथा पर्यटकों को लाने ले जाने के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था की जाएगी, इससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रविवार को गांधी सागर के पास दो नर चीते छोड़ छोड़कर इस प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट हम यहीं से लेकर जा रहे है।
ये भी पढ़ें:
विधानसभा की कार्यवाही लाइव दिखाने को लेकर हाई कोर्ट का सरकार को नोटिस, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुरैना में कही। वे अल्प प्रवास पर मुरैना आए हुए थे। यहां पर वे मुरैना-श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के बेटे की शादी में शामिल हुए और बेटे को आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें:
झाबुआ के 'मोटी आई' माॅडल की गूंज दिल्ली तक, पीएम मोदी करेंगे कलेक्टर नेहा मीणा को सम्मानित
चंबल ने गौरव हासिल किया
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि चंबल अंचल ने जो गौरव हासिल किया है, वह किसी देश ने नहीं किया है। चम्बल में रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के लिए चीता प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने न्यायालय से रिक्वेस्ट भी किया है। यहां के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मिले, यही इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। चंबल फॉरेस्ट सफारी में चीता के परिवार ने जो वृद्धि की है, वह किसी अन्य देश में नहीं की है। इसलिए 20 अप्रैल को गांधी सागर के पास दो नर चीते छोड़कर इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का आरंभ किया जाएगा। चंबल पर्यटन का केंद्र बने, इसके लिए हम औद्योगिक व पर्यटन दोनों क्षेत्रों में काम कर रहे है। इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा जिले के प्रभारी मंत्री सहित अन्य विधायक व पार्टी नेता भी मौजूद रहे।