मुरैना जिले के जौरा कस्बे में एक दुकानदार और ट्रैक्टर चालक के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना नेशनल हाईवे 552 पर बॉय स्कूल के पास स्थित एक आरा मशीन के पास हुई, जहां लकड़ी चिराने आए ट्रैक्टर चालक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया।दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने ट्रैक्टर खड़ा करने का विरोध किया, जिससे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लकड़ियों से हमला कर दिया।
बता दें कि जौरा के बॉयज स्कूल के पास एक आरा मशीन है, जहां रोजाना लकड़ी चिराने के लिए ट्रैक्टर आते हैं। गुरुवार को भी ट्रैक्टर चालक वहां लकड़ी चिराने के लिए पहुंचा और उसने अपना ट्रैक्टर दुकानदार रामवरन शर्मा की दुकान के सामने खड़ा कर दिया। राम वरन शर्मा ने इसका विरोध किया, क्योंकि आए दिन वहां ट्रैक्टरों की वजह से उनकी दुकान के सामने रास्ता बंद हो जाता था और ग्राहक नहीं आ पाते थे। जैसे ही दुकानदार ने ट्रैक्टर हटाने को कहा कि ट्रैक्टर चालक गुस्से में आ गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
जब झगड़ा चल रहा था, तब दुकान के मालिक मंजेश त्यागी अपने घर पर आराम कर रहे थे। शोरगुल सुनकर वे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने आरा मशीन पर रखी लकड़ियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे दोनों ओर के लोगों को चोटें आईं। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में रोष है। उनका कहना है कि आरा मशीन के पास ट्रैक्टरों के अनियंत्रित तरीके से खड़े होने के कारण आए दिन परेशानी होती है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया इस मामले में दोनों तरफ के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों तरफ के चार-चार आरोपियों लोग के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।