मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पीपलहेड़ा गांव में आयोजित सरकारी विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया की मंच पर लगे बैनर में तस्वीर न छापने पर अधिकारियों के प्रति एक बार फिर नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने मंच से ही ब्यावरा एसडीएम और जनपद सीईओ पर चापलूसी करने के आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें:
'बिगड़ैल औलाद है, यह सुधर नहीं सकता', छतरपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
दरअसल, सोमवार को ब्यावरा डिवीजन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीपलहेड़ा गांव में शासन की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित 53 जोड़ों के विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव सहित कांग्रेस के वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया भी आमंत्रित किए गए थे। लेकिन, मंच पर लगे हुए बैनर पर उनका फोटो नहीं था, जिसे देखकर वे मंच पर ही आगबबूला हो गए और माइक पकड़कर ब्यावरा एसडीएम और जनपद सीईओ को चापलूस बता दिया।
ये भी पढ़ें:
CM बोले- यह युग आतंकवाद का नहीं है, यह एक वाक्य काफी है भारत का संदेश समझने का
चंदर सिंह ने कहा- इस बैनर में सांसदजी का फोटो है, होना चाहिए। मंत्रीजी का फोटो है, होना चाहिए। लेकिन] जिला पंचायत अध्यक्ष जो राज्यमंत्री का दर्जा रखता है उसका फोटो भी होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए?" उनका इतना कहते ही राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार और अन्य भाजपा नेता मंच छोड़कर नीचे उतर गए, लेकिन चंदर सिंह खामोश नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा कि, "प्रशासन के लोग यहां नेतागिरी कर रहे हैं। जनपद सीईओ और एसडीएम को शर्म आनी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा है और आप इस तरह से भेदभाव करते हो। जनपद सीईओ का यहां होर्डिंग लगा हुआ है। प्रशासन के लोग ही यहां नेतागिरी कर रहे हैं। मैं कार्यक्रम में व्यवधान नहीं डालना चाहता, लेकिन इस तरह की बेशर्मी नहीं होनी चाहिए। जनपद सीईओ और एसडीएम को इस तरह की चापलूसी नहीं करनी चाहिए। सबक लेना चाहिए, आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। हमारा अपमान करते हो और हमसे भेदभाव करते हो और बड़ी-बड़ी बातें करते हो।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी नाराजगी के कारण सुर्खियों में आए हों। वे कई बार शासकीय कार्यक्रमों में कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अपमान को लेकर भड़कते हुए दिखाई दिए हैं।