Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma reached Poohri in Bharatpur played Holi with artists and played drums
{"_id":"67d2b21fa6fe410e200ea78a","slug":"video-rajasthan-cm-bhajanlal-sharma-reached-poohri-in-bharatpur-played-holi-with-artists-and-played-drums-2025-03-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: भरतपुर के पूछरी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, कलाकारों संग होली खेल बजाया नगाड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: भरतपुर के पूछरी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, कलाकारों संग होली खेल बजाया नगाड़ा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 13 Mar 2025 03:57 PM IST
Link Copied
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर डीग जिले के पूछरी के लोटा पहुंचे। जहां पर मुकुट मुखारविंद पहुंचकर अपने परिवार और विधायकों के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर परिषद में पूजा अर्चना करने के बाद प्रदेश वासियों के लिए सुख शांति की कामना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर में मौजूद सभी भक्तों का उन्होंने अभिवादन किया और होली की शुभकामना दी। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के बाहर ही स्थित होली के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे थे। जहां पर मुख्यमंत्री पहुंचे और कलाकारों के बीच उन्होंने फूलों की होली खेली। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर वहां पर मौजूद लोगों के ऊपर फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी। लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। साथ ही ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री होली जैसे त्योहार पर लोगों के बीच पहुंचकर फूलों की होली खेली।
इसी दरमियान बम म्यूजिक पार्टी का नगाड़ा भी मुख्यमंत्री ने बजाया। जहां पर मौजूद लोगों ने फूल बरसाए और मुख्यमंत्री ने बड़े ही आनंद के साथ नगाड़ा बाजया और उसके बाद सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से रामकृष्ण करते हुए जयपुर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह, वेर विधायक बहादुर सिंह कोली, राज्यमंत्री जवाहर सिंह सहित भाजपा की जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।