न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by:
मुकेश कुमार Updated Fri, 16 Jul 2021 10:39 AM IST
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान सदर तहसील जाते समय जुलूस के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने वीडियो में शामिल लोगों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस महानिदेशक से मांग की है। वहीं, देशद्रोह के आरोपों पर सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि उन्हें नहीं पता नारे किसने लगाए, पार्टी को बदनाम करने के लिए किसी ने भीड़ में घुसकर ऐसा किया होगा। यह आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है।