{"_id":"6832e73889a1ea486b0a591b","slug":"video-anarchists-broke-statue-of-baba-saheb-angry-crowd-blocked-road-for-one-and-half-hours-2025-05-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"अराजकतत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा, आक्रोशित भीड़ ने डेढ़ घंटे तक जाम किया सड़क; देखें VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अराजकतत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा, आक्रोशित भीड़ ने डेढ़ घंटे तक जाम किया सड़क; देखें VIDEO
आजमगढ़ के पड़री बासथान स्थित अंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ रविवार सुबह तोड़फोड़ की घटना सामने आई। सुबह जब लोग पार्क पहुंचे तो बाबा साहब की प्रतिमा का एक हाथ और अंगुलियां टूटी हुई पाई। इसकी जानकारी अनुसूचित बस्ती में फैलते ही लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में बसपा, भीम आर्मी सहित अन्य लोग पार्क में एकत्र हो गए। आक्रोशित भीड़ ने अहरौला-कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह यादव, रंजन शाह, रामबचन राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी बाबा साहब अमर रहें और मांग हमारी पूरी हो के नारे लगाते हुए प्रतिमा की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरा लगाने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजगीर को बुलवाकर प्रतिमा की मरम्मत कराई और पार्क में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए मैकेनिक को बुलाया। लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शनकारियों को ठोस कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों की मांग पर अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है और प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है। अज्ञात तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।