{"_id":"68de21328a89d672550eae94","slug":"video-video-blramapara-ma-saugdhaka-hathasa-ma-cara-ka-mata-thana-ha-saga-bhaii-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बलरामपुर में सड़क हादसे में चार की मौत, दोनों हैं सगे भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बलरामपुर में सड़क हादसे में चार की मौत, दोनों हैं सगे भाई
श्रीदत्तगंज क्षेत्र से रामलीला देख कर दो बाइक से लौट रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना नगर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर कांदभारी गांव के पास रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर तीन - तीन युवक सवार थे, किसी ने हेलमेट भी नहीं पहन रखी थी। हादसे में युवकों के घायल होने की सूचना मिली। घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृतक संजय (25) व अंकित (21) दोनों सगे भाई हैं। इसी तरह सीताराम (22), गोलू उर्फ संतोष मौर्य (23) दोनों सगे भाई हैं। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। एक ही परिवार के दो-दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है।
चारों युवक महराजगंज तराई क्षेत्र के मूराडीह गांव के रहने वाले हैं। इसके साथ ही हादसे में वीरेंद्र कुमार मौर्य (24) व दिनेश मौर्य (23) गंभीर रूप से घायल हैं। वीरेंद्र को लखनऊ और दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों बाइक को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी है। जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं। अभी दोनों घायल गंभीर हैं इसलिए कोई पूछताछ नहीं हो सकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।