{"_id":"6824bb5f58d995dbdd0f8254","slug":"video-pan-masala-addiction-is-giving-birth-to-whiteness-inside-mouth-and-cavities-in-teeth-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"पान मसाला की लत मुंह के अंदर सफेदी और दांतों में केविटी को दे रही जन्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पान मसाला की लत मुंह के अंदर सफेदी और दांतों में केविटी को दे रही जन्म
पान मसाला और सुपारी-तंबाखू की लत मुंह के अंदर सफेदी, मुंह कम खुलना और दांतो में केविटी का रोग का जन्म दे रही है। डेंटल ओपीडी में इन दिनों इन मरीजों की संख्या सामान्य से अधिक आ रही है। एक डेंटल सर्जन की ओपीडी में 60 से 70 मरीज ऐसे आते हैं जिनके दांतों में केविटी का जमना, मुंह के अंदर सफेदी पाई जा रही है।
जिला अस्पताल परिसर स्थित मंडलीय चिकित्सालय में डेंटल ओपीडी चल रही है। ओपीडी में प्रतिदिन दांतों में केविटी का होना, मुंह में सफेदी का पाया जाना और मुंह कम खुलने के मरीज अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। इन मरीजों से बातचीत करने पर सबका एक ही कारण सामने आ रहा है। ज्यादातर मरीज पान मसाला के आदि हैं। बुधवार को डेंटल ओपीडी में आए बंगालीपुरा निवासी रमेश (35), इंदिरा नगर निवासी अशोक सिंह (40), बिसंडा निवासी आशीष सिंह (30) ने बताया कि उनके मुंह के अंदर सफेदी आ गई है। दांतों में भी केविटी जम रही है। पानी पीने में ठंडा और गरम लग रहा है। डेंटल सर्जन से इलाज करा रहे हैं। इसी तरह से कालूकुआं की सुमन (30) ने बताया कि उनके दांत अंदर से खोखला हो गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।