Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
VIDEO : Jyoti, who became CDO for a day in Mau, conducted public hearing, Sania Saxena became Superintendent of Police
{"_id":"6707bd7b3e885560ce016f90","slug":"video-jyoti-who-became-cdo-for-a-day-in-mau-conducted-public-hearing-sania-saxena-became-superintendent-of-police","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मऊ में एक दिन की सीडीओ बनी ज्योति ने की जनसुनवाई, सानिया सक्सेना बनी पुलिस अधीक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मऊ में एक दिन की सीडीओ बनी ज्योति ने की जनसुनवाई, सानिया सक्सेना बनी पुलिस अधीक्षक
मऊ में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत बृहस्पतिवार को एक दिन के लिए दो दिव्यांग छात्राओं को जिले के सीडीओ और पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया। इस दौरान सीडीओ बनी ज्योती ने विकास भवन के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी बनी सानिया सक्सेना ने जनसुनवाई करते हुए 40 फरियादियों की फरियाद सुनी।
बताते चलें कि तीन अक्तूबर से संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत बृहस्पतिवार को अमरवाड़ी विद्यालय ताजोपुर के कक्षा 10 की मूक बधिर छात्रा ज्योति यादव ने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया। कार्यालय में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा उनके विभागो में संचालित योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिया। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी के रूप में ज्योति यादव ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीओ कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई एवं अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से भी करने को कहा।
इसीक्रम में पुलिस अधीक्षक के रूप में अमरवाणी की सानिया सक्सेना ने सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक एसपी कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद इसमें ठोस कदम उठाने का दिशा निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिया। इस दौरान सानिया ने एसपी इलामारन जी के साथ पुलिस अधिकारियों के साथ त्यौहारों को लेकर बैठक भी की। सीडीओ-एसपी बनी दोनों छात्राओं को एसपी इलामारन जी, सीडीओ प्रशांत नागर सहयोग करते रहे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सांकेतिक टीचर द्वारा भी विशेष सहयोग दिया गया एवं अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के दौरान संवाद के माध्यम से समस्याओं को बताने तथा नामित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए सांकेतिक निर्देशों से लोगों को अवगत भी कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।