{"_id":"67e2736d5bbf845f680e61bc","slug":"video-flute-festival-in-pilibhit-2025-03-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पीलीभीत में बांसुरी महोत्सव... कलाकारों ने मयूर नृत्य व शिव तांडव से बांधा समा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पीलीभीत में बांसुरी महोत्सव... कलाकारों ने मयूर नृत्य व शिव तांडव से बांधा समा
पीलीभीत के बांसुरी महोत्सव में वाराणसी और वृंदावन के कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। मयूर नृत्य और शिव तांडव देख दर्शक भाव-विभोर हो गए। रविवार देर रात तक कार्यक्रम चलते रहे। वहीं, सोमवार की देर रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई। कवियों ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में रविवार से तीन दिवसीय बांसुरी महोत्सव शुरू हुआ है। पहले दिन देर रात महोत्सव में प्रसिद्ध बांसुरी वादक राजेंद्र प्रसन्ना ने बांसुरी की धुन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इसके बाद बनारस के शिवोहम ग्रुप के कलाकारों ने शिव तांडव की सुंदर प्रस्तुति दी। करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय हो गया। पांडाल में भोलेनाथ के जयकारे गूंजे। देर रात वृंदावन के कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही फूलों की होली खेली। जिसे देख दर्शक झूम उठे और जमकर तालियां बजाई। वहीं, सोमवार शाम महोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देर रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।