{"_id":"674af03aaa87b4b81c06fd1c","slug":"video-sharavasata-ma-manaii-gaii-bhathata-parajanianatha-ka-panaeyatatha-bb-sahab-ka-bthathha-thakashha-thana-val-ma-tha-shamal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्रावस्ती में मनाई गई भदंत प्रज्ञानंद की पुण्यतिथि, बाबा साहेब को बौद्ध दीक्षा देने वालों में थे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्रावस्ती में मनाई गई भदंत प्रज्ञानंद की पुण्यतिथि, बाबा साहेब को बौद्ध दीक्षा देने वालों में थे शामिल
श्रावस्ती में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को बौद्ध दीक्षा दिलाने वाले भंते प्रज्ञानंद की शनिवार पुण्यतिथि मनाई गई। जेतवन इंटर कॉलेज कटरा में प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह बौद्ध की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से बौद्ध भिक्षु श्रद्धालोक महा थेरो व कोरिया मंदिर के बौद्ध भिक्षु देइन मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भदंत प्रज्ञानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वह पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान भदंत प्रज्ञानंद की आत्मा की शांति के लिए बुद्ध प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा कि महाबोधि सोसायटी के संस्थापक अनागारिक धम्मपाल ने शपथ ली थी कि वह पुन: भारत में ही जन्म लेना चाहते हैं, और भदंत गलगेदर प्रज्ञानंद ने प्रतिज्ञा की थी कि श्रीलंका मेरी जन्मभूमि है लेकिन भारत मेरी धम्म भूमि है, मैं इसी पुण्य भूमि में शरीर त्यागूंगा। 14 अक्टूबर 1956 को अशोक विजयदशमी के दिन भारत के संविधान शिल्पी बोधिसत्व बाबा साहेब द्वारा अपने लाखों अनुयायियों के साथ नागपुर में बुद्ध धर्म की सामूहिक दीक्षा लिया था। दीक्षा दिलाने वालों में भंते प्रज्ञानंद शामिल थे। इन्होंने1964 में जेतवन इंटर कॉलेज की स्थापना किया था। भंते जी ने जापानी गुरु रेंज चैन की स्मृति में श्रावस्ती में रेन चेन भिक्षु प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की। इस दौरान भिक्षु धम्म सागर, प्रशांत त्रिपाठी, यशवंत, अरविंद कुमार, अवधेश कुमार त्रिपाठी, काशीराम पासवान सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।