{"_id":"690c6c5fabaeaabece0e6fa4","slug":"video-video-sab-ka-matara-natha-na-kanana-vayavasatha-ka-saraha-kagarasa-nata-rahal-gathha-para-sathha-nashana-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सूबे के मंत्री नंदी ने कानून व्यवस्था को सराहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सूबे के मंत्री नंदी ने कानून व्यवस्था को सराहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना
योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मंत्री नंदी ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी।
नंदी ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ऐसे आरोप दो बार उठा चुके हैं। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वे 'सुबह कुछ करते हैं, दोपहर कुछ करते हैं और शाम कुछ करते हैं'। मंत्री नंदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ साल से प्रदेश में गुंडे और माफियाओं का सफाया किया जा रहा है।
नंदी ने बताया कि सरकार ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दे रही है, जिसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों में निवेश लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आम जनता, व्यापारी और नागरिक भयमुक्त होकर अपना जीवन और व्यवसाय चला सकें।
मंत्री नंदी के अनुसार, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में ऐसा माहौल तैयार हुआ है, जहां लोग बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकते हैं और व्यापार कर सकते हैं।
अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी के दो साल से फरार होने के सवाल पर मंत्री नंदी ने कहा कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का मत है कि कानून को हाथ में लेने वाले या कानून के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा तो उसे निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।