{"_id":"68e61274870d2dc085065c44","slug":"video-video-sultanpur-paramaparasaga-sa-naraja-yavaka-na-parama-ka-kalhaugdha-sa-vara-kara-mara-dal-patana-ka-bha-kaya-ghayal-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Sultanpur: प्रेमप्रसंग से नाराज युवक ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, पत्नी को भी किया घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Sultanpur: प्रेमप्रसंग से नाराज युवक ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, पत्नी को भी किया घायल
सुल्तानपुर जिले के बंधुआकला के बबुरी निवासी विशाल (18) की उसके पड़ोसी ने मंगलवार रात कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारोपी की पत्नी वंदना (25) भी घायल अवस्था में कमरे में बेहोश पड़ी मिली। घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बंधुआकला थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के मुताबिक प्रथमदृष्टया प्रकरण प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। विशाल व रमेश का घर अगल-बगल स्थित है। विशाल का रमेश के घर आना-जाना लगा रहता था। रमेश मंगलवार शाम घर से कहीं निकला था। घर पर उसकी पत्नी वंदना अकेली थी।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रात में जब वह घर लौटा तो पत्नी वंदना के साथ विशाल घर पर मिला। यह देखने के बाद रमेश बौखला गया। विशाल व रमेश में मारपीट होने लगी। इसी बीच रमेश ने कुल्हाड़ी से विशाल पर वार कर दिया। हमले में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव में रमेश ने अपनी पत्नी वंदना को भी मारापीटा। वह भी घायल हो गई।
इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो रमेश के घर में उसकी पत्नी वंदना व विशाल खून से लथपथ बेहोश पड़े मिले। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी रमेश को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की मां गीता देवी ने रमेश पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।