Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : 42nd convocation at Sampurnanand Sanskrit University, Varanasi, Acharya topper Tumpa Roy got six gold medals and one silver medal
{"_id":"66f50552d77f890d8608ce6f","slug":"video-42nd-convocation-at-sampurnanand-sanskrit-university-varanasi-acharya-topper-tumpa-roy-got-six-gold-medals-and-one-silver-medal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 42 वां दीक्षांत समारोह, आचार्य की टॉपर टुम्पा रॉय को छह गोल्ड मेडल और एक सिल्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 42 वां दीक्षांत समारोह, आचार्य की टॉपर टुम्पा रॉय को छह गोल्ड मेडल और एक सिल्वर
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल की घोषणा के साथ शुरू हुआ। कुल 13,733 उपाधियां डिजीलॉकर पर अपलोड हो गई। इस दौरान गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया गया।
कुलपति ने अपना स्वागत भाषण संस्कृत भाषा में दिया। कहा कि जल्द ही यहां शिक्षा शास्त्र विभाग की बिल्डिंग का निर्माण होगा। वहीं दीक्षांत के मंच संचालन से लेकर विभागाध्यक्षों का परिचय भी संस्कृत में ही हुआ। 17 विभागों के अध्यक्षों और छह डीन ने संस्कृत में पोडियम पर अपने अंडर में पीएचडी करने वालों को उपाधि देने के लिए स्नातकों का उपस्थापन (प्रजेंटेशन) किया। राज्यपाल और विश्विद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत स्थल ऐतिहासिक मुख्य भवन में दक्षिणी द्वार से प्रवेश किया। दीक्षांत परिधान गले में डालकर राज्यपाल और दीक्षांत समारोह की शिष्ट यात्रा मंच तक पहुंची। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 13733 छात्र और छात्राओं को शास्त्री, आचार्य और पी एचडी की उपाधियां गयी। इसके साथ ही 31 मेधावियों को 56 मेडल दिए गए। जिसमें 54 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
दीक्षांत समारोह में आचार्य की टॉपर टुम्पा रॉय को छह गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल दिया गया। टुम्पा ने कहा कि वो प्रोफेसर और कुलपति बनना चाहती हैं। निंबार्क वेदांत से उन्होंने आचार्य की डिग्री ली। उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनकी माता और स्वर्गीय पिता का सबसे बड़ा रोल है। पिता चाहते थे कि बड़ी होकर बेटी आचार्य बने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।