{"_id":"677fb5ee4a4d27411a0dbd47","slug":"video-cleanliness-drive-carried-out-dashashwamedh-ghat-in-kashi-appeal-for-cleaning-ganga","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काशी के दशाश्वमेध घाट पर चला स्वच्छता अभियान, गंगा सफाई के लिए की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काशी के दशाश्वमेध घाट पर चला स्वच्छता अभियान, गंगा सफाई के लिए की अपील
गुरुवार को भारत की पहचान गंगा के तट की स्वच्छता के लिए नमामि गंगे ने दशाश्वमेध से राजेंद्र प्रसाद घाट तक जन जागरण किया। लाउडस्पीकर से स्वच्छता जागृति फैलाई गई। स्वच्छता के बाद भक्तों द्वारा गंगा में विसर्जित सामग्रियों को समेटकर नगर निगम को सुपुर्द किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा स्नान और घाटों पर भ्रमण कर रहे लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। दशाश्वमेध, प्रयाग और राजेंद्र प्रसाद घाट तक सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया गया। हर-हर महादेव और गंगा मइया की जय के उद्घोष से गंगा तक गूंज उठा। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारत की सनातनी व सांस्कृतिक आत्मा है, जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है। गंगा न केवल राष्ट्रीय नदी है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। देश में विविध भाषाएं, धर्म, संस्कृति, संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बांधे रखती हैं, एकजुट रखती हैं... गंगा उनमें से एक है। नदियों के बिना सभ्यताओं का विस्तार संभव नहीं है, वे इसकी प्राण वायु हैं। मोक्षदायिनी मां गंगा केवल नदी ही नहीं है बल्कि सदियों से भारत में धर्म, दर्शन, संस्कृति, सभ्यता का प्रवाह है । गंगा के निर्मल प्रवाह ने भारत भूमि पर हर आयाम को जोड़कर रखा है। यह नदी न केवन हमें जल देती है बल्कि पोषण एवं रोजगार का अवसर भी देती है। आवाह्न किया कि हम सभी गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। गंगा किनारे की स्वच्छता में सहायक बनें। आयोजन में शौर्य जायसवाल, पवन, अशोक मिश्रा शिवम मिश्रा, संदीप दास, गौतम यादव, रूपम घोष उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।