Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : Deputy Commissioner Mandeep Kaur inspected the registry work at the E-Disha Center in Fatehabad
{"_id":"67d2aed7f7076c25210fef8e","slug":"video-deputy-commissioner-mandeep-kaur-inspected-the-registry-work-at-the-e-disha-center-in-fatehabad-2025-03-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद में उपायुक्त मनदीप कौर ने ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री कार्य का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद में उपायुक्त मनदीप कौर ने ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री कार्य का किया निरीक्षण
उपायुक्त मनदीप कौर ने वीरवार को लघु सचिवालय द्वितीय फेज में स्थित ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कराने आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी दस्तावेजों के पूर्ण होने के बाद ही रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि रजिस्ट्री के समय कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है, तो उस पर उचित संज्ञान लिया जाए और अधूरे कागजात स्वीकार न किए जाएं।
इसके साथ ही उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटरों को भी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक रजिस्ट्री के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों के चेकलिस्ट पर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को रजिस्ट्री कार्य को और अधिक सुचारू व पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करें ताकि उन्हें बेहतर सेवाएं मिल सकें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री कार्य को अधिक सुगम, पारदर्शी और नागरिक हितैषी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि नागरिकों को बिना किसी देरी के सेवाएं प्राप्त हों। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आशीष कुमार ने पंजीकरण कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए नागरिकों को मौके पर ही पंजीकरण कागजात सौंपे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।