Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sikar News: Mourning spread on Holi in Nani village, body of an elderly man found floating in dirty water
{"_id":"67d29035d7fc74582d0ad284","slug":"dead-body-found-sikar-news-c-1-1-noi1348-2722813-2025-03-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar News: नानी गांव में होली पर पसरा मातम, सीवरेज के गंदे पानी में तैरता मिला बुजुर्ग का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: नानी गांव में होली पर पसरा मातम, सीवरेज के गंदे पानी में तैरता मिला बुजुर्ग का शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Thu, 13 Mar 2025 02:57 PM IST
जिले के नानी गांव में होली के अवसर पर उस समय मातम पसर गया, जब गांव के ही एक बुजुर्ग का शव सीवरेज के गंदे पानी में तैरता हुआ मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस के हवाले किया। मृतक की पहचान पवन पारीक (60) निवासी नानी गांव के रूप में हुई, जो बीती 6 मार्च 2025 से लापता थे।
जानकारी के अनुसार पवन पारीक 6 मार्च को नानी गांव के अपने घर से अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद उनके परिवार ने सीकर सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की थी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
13 मार्च को नानी बीड़ के पास स्थित सीवरेज के गंदे पानी में पवन पारीक का शव पानी में तैरते हुए पाया गया। सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि पवन नानी बीड़ के पास पानी में गिरने के बाद डूब गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
घटना के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सीकर शहर के सीवरेज का सारा गंदा पानी नई भीड़ में आ रहा है जिसकी वजह से यहां गहरा दलदल भी हो गया है, जिससे अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं, वहीं इस समस्या को लेकर वे कई बार पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान अब तक नहीं हुआ है।
शहर के सीवरेज के गंदे पानी से नानी बीड़ और आसपास के इलाकों के हालात खराब हो जाने के बाद अब यह मुद्दा संसद में भी गूंजा है। दो दिन पहले ही नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने नानी गांव के ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर संसद में भी बात उठाई और ग्रामीणों की इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।