{"_id":"6933d514eda1df618e0da052","slug":"video-farmers-are-worried-as-the-target-of-millet-procurement-centers-is-low-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बाजरा खरीद केंद्रों का लक्ष्य कम होने से किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बाजरा खरीद केंद्रों का लक्ष्य कम होने से किसान परेशान
फतेहपुर सीकरी। तहसील के बाजरा खरीद केंद्र पर पहुंचे किसान खरीद न होने परेशान हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में हफ्ते भर से बाजरा भरकर खड़े हैं। वहीं कई किसानों का पंजीकरण होने के बाद भी बाजरा खरीद नहीं हुई है।
शासन ने दो सरकारी बाजरा खरीद केंद्र बनाए हैं। दोनों केंद्रों का लक्ष्य 20 हजार क्विंटल बाजरा खरीद का लक्ष्य है जिनमें से एक केंद्र पर 7200 क्विंटल और दूसरे पर 4 हजार क्विंटल बाजरा की खरीद हो चुकी है। केंद्र प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि अब तक केवल 1800 किसानों का पंजीकरण हुआ है जिनसे 90 हजार क्विंटल से अधिक बाजरा आने की उम्मीद है। खरीद का लक्ष्य बढ़ने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
किसानों ने बताया कि पिछले दो महीने से बाजरा स्टोर किया हुआ है लेकिन खरीद शुरू न होने से दिक्कत बढ़ रही है। किसान थान सिंह, मदन मोहन शर्मा, हुकुम सिंह, विष्णु, शिव देवी ने प्रशासन से जल्द खरीद शुरू कराने और केंद्रों का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।