Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Amethi News
›
VIDEO: बार एसोसिएशन अमेठी: शपथ ग्रहण में हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में शांत हुआ माहौल, रिकाउंटिंग विवाद पर दो गुटों में बहस
{"_id":"690c71bd896e41a0ac079c1f","slug":"video-video-bra-esasaeshana-amatha-shapatha-garahanae-ma-hagama-palsa-ka-majathaga-ma-shata-haaa-mahal-rakautaga-vavatha-para-tha-gata-ma-bhasa-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बार एसोसिएशन अमेठी: शपथ ग्रहण में हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में शांत हुआ माहौल, रिकाउंटिंग विवाद पर दो गुटों में बहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बार एसोसिएशन अमेठी: शपथ ग्रहण में हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में शांत हुआ माहौल, रिकाउंटिंग विवाद पर दो गुटों में बहस
बार एसोसिएशन अमेठी के चुनाव में रिकाउंटिंग विवाद के बीच बृहस्पतिवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा हो गया। अमेठी तहसील सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था, तभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सदाशिव पांडेय ने आपत्ति जताते हुए विरोध शुरू किया। अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण बन गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रवि सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।
अध्यक्ष पद पर दिनेश प्रताप सिंह ने 73 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सदाशिव पांडेय को दो मतों से पराजित किया था। परिणाम आने के बाद से ही रिकाउंटिंग को लेकर विवाद बना हुआ था। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में इसी मुद्दे को लेकर फिर से मतभेद सामने आ गए। पुलिस हस्तक्षेप के बाद समारोह की प्रक्रिया पूरी कराई गई। सीनियर उपाध्यक्ष पद पर कैलाश नाथ शुक्ल ने 92 मतों से विजय प्राप्त की, जबकि सतीश कुमार मौर्य को 79 मत मिले। कैलाश नाथ शुक्ल जनपद से बाहर होने के कारण शपथ नहीं ले सके। सचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी ने 53 मतों से जीत हासिल की, जबकि अमित शंकर शुक्ल को 50 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर सियाराम यादव ने 71 मत पाकर प्रेमनारायण दुबे (65 मत) को हराया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी बताई गई। मतदान व मतगणना की जिम्मेदारी एल्डर्स कमेटी ने निभाई। शपथ ग्रहण भी उनके नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुछ अधिवक्ता परिणामों पर असंतोष जताते रहे, पर वरिष्ठ सदस्यों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाल ली। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का विश्वास उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।
संगठन को एकजुट रखकर सभी सदस्यों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में रहेगा। वहीं, सदाशिव पांडेय ने आरोप लगाया कि रिकाउंटिंग की मांग अनसुनी कर दी गई, जिससे अधिवक्ताओं में असंतोष है। उन्होंने कहा कि एल्डर्स कमेटी को निष्पक्ष निर्णय लेना चाहिए था। समारोह के अंत तक पुलिस की मौजूदगी में स्थिति सामान्य बनी रही और कार्यक्रम संपन्न हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।