{"_id":"68b05c627533a478ef0d34de","slug":"video-villagers-protest-against-pond-lease-video-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"पोखरे के पट्टे के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बोले- हम कहां से लाएंगे मिट्टी; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पोखरे के पट्टे के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बोले- हम कहां से लाएंगे मिट्टी; VIDEO
आजमगढ़ के तहसील बूढ़नपुर के बरईपुर के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को पंचायत भवन पर तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांव के दोनों पोखरे को फर्जी तरीके से बाहर के एक व्यक्ति को पट्टा किए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि इन पोखरों से गांव की लगभग 200 बीघा से अधिक खेती की सिंचाई होती है। साथ ही, गांव के पशुओं के जल सेवन, महिलाओं द्वारा जलकुंभी, तिन्नी, करेमुआ जैसे खाद्य पदार्थों का संग्रहण व ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रूप से मछली पकड़ने का कार्य इन्हीं जलाशयों से होता है। आरोप लगाया कि बिना किसी सार्वजनिक सूचना, सहमति के इन पोखरों का पट्टा तहसील प्रशासन के मिली भगत से गांव के बाहरी व्यक्ति को मत्स्य पालन के लिए का दिया गया है, ग्राम सभा की संपत्ति पर अवैध कब्जे के समान है। इससे न सिर्फ गांव के लोगों के अधिकारों का हनन हुआ है, बल्कि पारंपरिक संसाधनों से उन्हें वंचित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त, डीएम से मांग किया कि इस पट्टे को निरस्त कर दोषियों पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के त्रिलोकीनाथ, मुनील प्रजापति, अमरजीत, हनुमान, रामबदन, रामदरस, जियालाल, शिवप्रसाद, नीतू, सावित्री आदि मौजूद थे। इस संबंध में तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार ने बताया कि अभी पट्टा आवंटित नहीं हुआ है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही आगे की कार्रवाई होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।