धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' 'जनजातीय गौरव बुलंद है बुलंद रहेगा...उलगुलान जारी है जारी रहेगा... के जोरदार नारे के साथ ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में जनजातीय गौरव जुलूस मिड्ढढी चौराहा प्रधान डाकघर से प्रारंभ होकर पुरानी तहसील होते हुए बलिया कलेक्ट्रेट पहुंचकर चंद्रशेखर उद्यान में बिरसा मुंडा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्री मुरली मनोहर टाऊन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह 'झुन्नू' ने कहा कि बिरसा मुंडा महान आदिवासी क्रांतिवीर थे, जिन्होंने अंग्रेजों से स्वतंत्रता संग्राम करते हुए अपनी मातृ भूमि की रक्षा करते हुए बड़े ही अल्प आयु में शहीद हो गए। उनकी स्वतंत्रता संग्राम गाथा बड़ा ही शानदार रहा है जो आज भी प्रेरणा श्रोत है। उनके जल जंगल जमीन के आंदोलन को लेकर बिरसा मुंडा को धरती आबा भगवान का दर्जा प्राप्त है। आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि कई माह के लगातार संघर्ष आंदोलन के पश्चात अभी सिर्फ बलिया तहसील से ही गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है वो भी बड़े ही धीमी गति से। बलिया जिले के अन्य तहसीलों से अभी भी गोंड, खरवार का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जनजातीय गौरव दिवस मनाने और सभी तहसीलों से गोंड, खरवार का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग से संबंधित जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने आकर स्वीकार किया। इस दौरान मनोज शाह, वरिष्ठ आदिवासी नेता लल्लन गोंड, सुरेश शाह, श्रीपति गोंड, रामनारायण गोंड, रामचंद्र गोंड, बच्चालाल गोंड, अरविंद गोंडवाना, अवधेश गोंड, ओमप्रकाश गोंड, सूचित गोंड, नैना देवी, किरन देवी, ने भी संबोधित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।