{"_id":"675eced1512527f6f808197a","slug":"video-the-splendor-of-dhanush-yagya-fair-in-ballia-find-jalebi-made-of-jaggery-and-enjoy-its-taste","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलिया में धनुष यज्ञ मेले की रौनक, गुड़ की जलेबी ढूंढ लिजा स्वाद का आनंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलिया में धनुष यज्ञ मेले की रौनक, गुड़ की जलेबी ढूंढ लिजा स्वाद का आनंद
बैरिया क्षेत्र के ऐतिहासिक संत शिरोमणि सुदिष्ट बाबा धनुषयज्ञ मेले की रौनक बढ़ गई है। रविवार को मेला घूमने से पहले सुदिष्टबाबा का दर्शन करने वाले वाले पोखरे अपने जमाने की प्रसिद्ध पर की गुड़ की जलेबी ढूंढते रहे। हालांकि अब पोखरे पर बिकने वाली गुड़ की जलेबी कम मिल रही है, फिर भी ढूंढ कर इसके स्वाद का आनंद लिया। मीना बाजार में एक दाम के सामान की दुकानों पर महिलाओ की भीड़ अधिक हो रही है। फर्नीचर, बक्से की दुकानों पर भी खरीदार कम नहीं है।
धनुषयज्ञ मेले में जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जलेबी व सब्जी की बिक्री भी बढ़ गई है। दुकानदारों के अनुसार अन्य दिनो के मुकाबले बिक्री में अधिक वृद्धि हुई है। बच्चों को लुभाने के लिए एक से एक खेल-खिलौने मौजूद हैं। फास्ट फूड की दुकानों पर महिलाओं का तांता पहले से अधिक देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चों के लिए मिक्की माउस, चरखी, जादूगर आकर्षण का केंद्र रहे। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर मेला लगा है। टेम्पो चालको ने बताया कि शनिवार व रविवार के दिन टेम्पो चालकों को खाना खाने तक की फुरसत नहीं मिली। मेलार्थियों के आने-जाने के वजह से रानीगंज बाजार मुख्य मार्ग सहित अन्य रास्ते जाम हो गए। इसकी वजह से लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेला अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने बताया कि मेलार्थियों व व्यापारियों के लिए पेयजल, शौचालय, रोशनी आदि सभी बुनियादी सुविधाओं के अलावे भरपूर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।