{"_id":"680114faed0e80c3e0028e43","slug":"video-class-iv-employees-protest-at-the-collectorate-in-bhadohi-raise-voice-for-restoration-of-old-pension-2025-04-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठाई आवाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठाई आवाज
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कर्मचारियों ने चेतावनी दिया कि मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर कर्मचारी आंदोलन को विस्तार देने को विवश होंगे। प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि कर्मचारियों की कई मांगें आज तक लंबित हैं। बार-बार की मांग और धरना प्रदर्शन के बाद भी शासन की ओर से मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने, तामिला डाक लगाने के लिए सभी जिलों में कर्मचारियों को पांच सौ रुपये यात्रा भत्ता देने, मृतक आश्रित कर्मियों को टाइप टेस्ट के लिए छह माह का समय देने, संविदा कर्मियों का विनियमितीकरण, आउट सोर्सिंग कर्मियों को नियमित करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे देने, सफाई कर्मचारियों की नियमावली बनाने समेत अन्य मांग को उठाया। प्रदर्शन में राजेश कुमार पाल, गुनईराम प्रजापति, राधा पंजाबी, मुख्तार अली, सूबेदार यादव, विजय गौतम सहित अन्य कर्मचारी रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।