Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Lalitpur News
›
Lalitpur: Friend Police...girls learnt the process of registering FIR, asked questions on the working procedure
{"_id":"6944ea8d144d4b8cdd0bb2b8","slug":"video-lalitpur-friend-policegirls-learnt-the-process-of-registering-fir-asked-questions-on-the-working-procedure-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"ललितपुर: दोस्त पुलिस...छात्राओं ने जानी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, कार्यप्रणाली पर पूछे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर: दोस्त पुलिस...छात्राओं ने जानी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, कार्यप्रणाली पर पूछे सवाल
महिला पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ‘दोस्त पुलिस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुधा सागर बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने थाने का भ्रमण किया। पुलिस कार्यप्रणाली, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान और थाने की विभिन्न गतिविधियों को नजदीकी से समझा। छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मियों से सवाल भी पूछे। थानाध्यक्ष अनीता देवी ने छात्राओं को बताया कि किसी घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस सबसे पहले तथ्यों का संज्ञान लेती है और गंभीर मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करती है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। किसी भी प्रकार की धमकी या डर की स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती है। कोई भी बच्ची या महिला किसी भी समस्या में डायल-112 या 1090 पर कॉल कर सकती है। छात्राओं ने थाना भ्रमण के दौरान सीसीटीएनएस के बारे में पूछा तो महिला थानाध्यक्ष ने इसके बारे में बताया। अपराध रजिस्टरों के बारे में जानकारी दी। हवालात, मालखाना को देखने के साथ अन्य जानकारी हासिल की। कुछ छात्राओं के द्वारा पुलिस विभाग में किस प्रकार से नौकरी पाने की बात कही तो महिला थानाध्यक्ष से पुलिस में चयन प्रक्रिया, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दौड़ और लिखित परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास स्थापित करना भी है। थाना भ्रमण के दौरान छात्राओं से हेल्पलाइन नंबरों सहित अन्य प्रश्न पूछे गए, जिसमें अधिकांश छात्राओं ने सही उत्तर दिए। कार्यक्रम के दौरान सवालों का सही जवाब देने पर तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान महिला आरक्षी गुड्डन, सिमरन, शिक्षिका सोनम जैन, कीर्ति झा, चंचल सोलंकी, सुरेंद्र मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।