{"_id":"68528629642e24c0eb037004","slug":"video-video-raebareli-14-saecasa-ma-naha-hata-sajarayana-parasava-rafara-kara-tha-ja-raha-gabhara-halta-ma-aa-raha-garabhavata-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Raebareli: 14 सीएचसी में नहीं होता सिजेरियन प्रसव, रेफर कर दी जा रहीं गंभीर हालत में आ रही गर्भवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Raebareli: 14 सीएचसी में नहीं होता सिजेरियन प्रसव, रेफर कर दी जा रहीं गंभीर हालत में आ रही गर्भवती
कहने को सीएचसी हैं, लेकिन सामान्य प्रसव तक सिमटे हैं। जिले की 19 में 14 सीएचसी में सिजेरियन प्रसव नहीं हो रहे हैं। जिले की पांच फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में औपचारिकता के रूप में सिजेरियन प्रसव हो रहे हैं। दो माह में 65 केस किए गए। सीएचसी पर गंभीर हालत में पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को जिला महिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। ऐसे में प्रसूताओं व उनके घर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के आदेश हैं।
खासकर गर्भवती महिलाओं की जांच और इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी सीएचसी स्तर पर प्रसूताओं को सभी प्रकार की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिले में 19 सीएचसी काम कर रही हैं। इसमें 14 ऐसी सीएचसी हैं, जहां नार्मल डिलवरी ही हो पा रही है। रोजाना ऐसे मामले में प्रकश में आते हैं कि यहां नार्मल डिलवरी से इंकार करके प्रसूताओं को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है। जिले की मात्र पांच सीएचसी में ही सिजेरियन प्रसव कराए जा रहे हैं। लालगंज, ऊंचाहार, बछरावां, डलमऊ और सलोन में मात्र 54 प्रसूताओं का सिजेरियन प्रसव किया गया।
दो माह में जिले में प्रसव का हाल एफआयू/सीएचसी सामान्य प्रसव सिजेरियन प्रसव
लालगंज 232 - 11
ऊंचाहार 175 - 08
बछरावां 210 - 20
डलमऊ 222 - 01
सलोन 166 - 25
महिला अस्पताल- 403 449
कुल- 1408 514
महिला अस्पताल में नार्मल प्रसव से अधिक सिजेरियन
जिला महिला अस्पताल में नार्मल प्रसव की तुलना में सिजेरियन प्रसव अधिक किए गए है। पिछले दो माह में महिला अस्पताल में 403 नार्मल डिलवरी कराई गई, जबकि 449 महिलाओं का सिजेरियन प्रसव हुआ। लगातार यह संख्या बढ़ रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।